आईएनएस विक्रांत पर दिवाली मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी रक्षा उत्पादन पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'ब्रहमोस्त्र का नाम ही ऐसा है कि सुनते ही कई लोगों को चिंता हो जाती है कि ब्रह्मोस आता है क्या?' पीएम ने बताया कि पिछले एक दशक में भारत का रक्षा निर्यात 30 गुना बढ़ा है और भारतीय नौसेना को औसतन हर 40 दिन में एक नया स्वदेशी युद्धपोत या पनडुब्बी मिल रही है.