दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है. गिरते AQI को देखकर आम आदमी परेशान है. सरकार ने इसके लिए काफी कुछ अहम कदम भी उठा रखे हैं. इस बीच PM 2.5 को लेकर एक नींद उडा देने वाली रिपोर्ट आई है. आखिर PM 2.5 किस बला का नाम है? देखिए पीएम टू पॉइंट फाइव की कहानी, उसी की जुबानी.