बिहार की राजधानी पटना में पुलिस भर्ती की मांग को लेकर छात्रों ने बड़ा प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़कर डाक बंगला चौराहे की ओर बढ़ने का प्रयास किया. छात्रों की मुख्य मांग है कि विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस भर्ती निकाली जाए और उन्हें नौकरी दी जाए. इस मांग को लेकर छात्र नाराज थे और पुलिस से उनकी कहासुनी भी हुई.