दिल्ली में साल के पहले दिन अगर कोहरे ने रुलाया तो दूसरे दिन बारिश की आफत ने परेशान कर डाला. पूरी दिल्ली में सुबह रिमझिम बारिश हुई. 14 साल का रिकॉर्ड टूटने के बाद पारे में कुछ बढ़ोतरी हुई. बारिश ने इस खुशी को टिकने नहीं दिया. मैदानों में ठंड का तो पहाडों में इन दिनों बर्फ का राज चल रहा है. कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक हर जगह बर्फिस्तान में तब्दील हो चुकी है. स्थानीय लोगों की जिंदगी की दुश्वारियां बढ गई हैं लेकिन नए साल जश्न मनाने पहाड़ों का रुख करने वाले सैलानियों के चेहरे खिले हुए है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.