संसद के चालू शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन महत्वपूर्ण घटनाओं से भरा रहा. पहले दिन एसआईआर विषय पर गहन बहस हुई जिसमें पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई. विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई. वहीं, राज्यसभा में भी विपक्ष द्वारा वॉकआउट किए जाने के बाद जीरो ऑवर और स्पेशल मेंशन की प्रक्रिया जारी रही, जिससे सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई.