संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसमें सरकार कुल चौदह महत्वपूर्ण बिल पास करने का प्रयास करेगी. यह सत्र उन्नीस दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान करीब पंद्रह बैठकें होंगी. विपक्ष इस सत्र में SIR समेत अन्य बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी पार्टियों से बिना हंगामा चर्चा करने की अपील की है ताकि सत्र सुचारू रूप से चल सके.