पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह, जो हमले के बाद श्रीनगर और पहलगाम गए थे और पीड़ित परिवारों से मिले थे, बैठक के लिए दिल्ली लौट आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण भी अपने विदेशी दौरे बीच में छोड़कर इस बैठक में शामिल हो रहे हैं.