भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली संस्था लोकपाल के कार्यालय ने 16 अक्टूबर को सात बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 330Li मॉडल की कारों के लिए टेंडर जारी किया है. हर कार की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है, जिस पर कुल खर्च लगभग 5 करोड़ रुपये आएगा. इस कदम ने एक नई बहस छेड़ दी है कि क्या करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल ऐसी महंगी गाड़ियों के लिए किया जाना चाहिए, खासकर जब प्रधानमंत्री 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत देश में बनी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं.