संसद के मकर द्वार पर विपक्षी दलों का धरना प्रदर्शन जारी है. यह प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन हो रहा है. कल विपक्ष का मार्च चुनाव आयोग के दफ्तर तक नहीं पहुंच पाया था. आज फिर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी इस प्रदर्शन में शामिल हैं. इंडिया ब्लॉक के सांसद, जिनमें कीर्ति आजाद, मनोज झा, कार्ति चिदंबरम और समाजवादी पार्टी के सांसद शामिल हैं, संसद भवन के मकर द्वार पर एसआईआर के मुद्दे पर धरना दे रहे हैं.