राज्यसभा में विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है. यह 72 साल के संसदीय इतिहास में पहली बार है जब उपराष्ट्रपति के खिलाफ ऐसा प्रस्ताव लाया गया है. विपक्ष का आरोप है कि धनखड़ पक्षपाती तरीके से सदन चला रहे हैं, विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है और काम रोको प्रस्ताव का इस्तेमाल सिर्फ सत्ता पक्ष के लिए किया जा रहा है. दो पन्ने के इस प्रस्ताव पर 14 दिन बाद चर्चा हो सकती है.