मनरेगा के नए स्वरूप से महात्मा गांधी का नाम हटाने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. इस विषय पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने कहा कि अगर राम नाम नहीं रखा जाएगा तो क्या अल्लाह अल्लाह नाम रखेंगे. यह बयान इस बहस को और भी गरमा चुका है और राजनीतिक विवाद को बढ़ावा दे रहा है. यह मुद्दा देश की राजनीतिक चर्चा का केंद्र बना हुआ है और विभिन्न दल अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं.