रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 9वां दिन है. भारतीय वायु सेना के दो C-17 ग्लोबमास्टर विमान यूकेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट और हंगरी के बुडापेस्ट से गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयर बेस पहुंचे. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आने वाले भारतीय नागरिकों का स्वागत किया. इन विमान में 210 भारतीय लौटे हैं.
Two C-17 Indian Air Force aircraft, carrying 210 Indian passengers each from Ukraine, lands at their home base in Hindan near Delhi from Bucharest (Romania) and Budapest (Hungary). MoS Defence Ajay Bhatt receives the students.