पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संसद के विशेष सत्र के दौरान 'एक देश एक चुनाव' विधेयक पेश कर सकती है. इसका विचार पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने से है. इसे लेकर सरकार ने एक कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास है और कुल आठ सदस्य हैं.