दिल्ली के लाल किले के सामने हुए कार बम धमाके के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने देश के विभिन्न हिस्सों में छापे मारे हैं. लखनऊ में डॉक्टर शाहीन के घर पर छह घंटे तक तलाशी और पूछताछ की गई. जांच में पता चला है कि शाहीन का नेटवर्क कई डॉक्टरों से जुड़ा था और वह लगातार संपर्क में थी.