NEET पेपर लीक मामले में मनीष और आशुतोष की गिरफ्तारी हुई है. आरोप के मुताबिक, मनीष ने पटना के लर्न बॉयज स्कूल में पेपर लीक किया और आशुतोष ने उसकी मदद की. आशुतोष ने आज तक को दिए इंटरव्यू में पेपर लीक की पूरी साजिश का खुलासा किया था. आइए देखते हैं कि उसने क्या बताया था.