सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने जांच शुरू की. और जब एनसीबी ने बॉलीवुड में एंट्री की तो हड़कंप मच गया. कई बड़े नाम नशे की मंडली के मेंबर निकले. हीरोइन की बात करें तो बॉलीवुड के तीन नाम एनसीबी के घेरे में आ गए. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर. मगर अब बड़े हीरो पर भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तलवार लटक रही है. सूत्रों के मुताबिक एनसीबी के पास कई बड़े हीरो के नाम वाली लिस्ट है, जिनसे जल्द ही पूछताछ शुरू हो सकती है.
More Bollywood celebrities may come under the scanner of the Narcotics Control Bureau (NCB) which is probing the drug angle in connection with the Sushant Singh Rajput (SSR) death case. Watch the video for more details.