ओडिशा के राउरकेला जिले से यह बड़ी खबर है कि नक्सलियों ने एक ट्रक को लूटा जिसमें लगभग डेढ़ टन विस्फोटक सामग्री लदी हुई थी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती मिली है. यह ट्रक राउरकेला के केबलॉन्ग थाना क्षेत्र से बांको पत्थर खदान की ओर जा रहा था, तभी सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने ट्रक रोककर चालक को बंधक बना लिया और वाहन को जबरन सारंडा के घने जंगल की ओर ले गए. देखेें...