पीएम मोदी ने आज अपने आवास पर सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी सिर पर पगड़ी बांधे हुए नजर आए. पीएम ने मुलाकात के बाद डेलीगेशन को संबोधित भी किया और सिख परंपरा को 'एक भारत श्रेष्ट भारत' की जीवंत परंपरा बताया. मोदी ने अपने संबोधन में गुरु नानक देव का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने देश को अंधेरे से निकाला. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आजादी की लड़ाई में और बाद में भी सिखों का योगदान पूरा कृतज्ञ है. उनके बिना देश का इतिहास अधूरा है. देखें पीएम मोदी के संबोधन का ये पूरा वीडियो.
PM Modi met a Sikh delegation at his residence today. He was seen wearing a turban. Modi described the Sikh tradition as a living tradition of 'Ek Bharat Shreshtha Bharat'. He said that the country is grateful for the contribution of Sikhs in the freedom struggle. Watch this full video.