मुंबई के वडाला में एक बार फिर मोनोरेल हादसे का शिकार हो गई, जब एक नई ट्रेन ट्रायल रन के दौरान पटरी से उतर गई. विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन ने कहा, 'ट्रैक चेंज में ही प्रॉब्लम है'. सेल्वन ने आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से बात कर यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सेवा को जल्द से जल्द बहाल करने का अनुरोध करेंगे.