आर्यन ड्रग्स केस में एनसीबी ने अनन्या पांडे को भी जोड़ लिया है, और एनसीबी अनन्या को इस केस में एक अहम कड़ी मानकर चल रही है, क्योंकि एनसीबी को आर्यन और अन्नया की जो ड्रग्स चैट मिली है उसमें आर्यन और अनन्या के बीच बातचीत हो रही है. इसलिए एनसीबी ने अनन्या से दो दिन तक पूछताछ की, और इसके बाद भी अनन्या को 25 अक्टूबर को फिर बुलाया है. सलिए अनन्या से एनसीबी ने दो दो दिन पूछताछ की. पहले दिन अनन्या से करीब सवा दो घंटे तक एनसीबी ने सवाल किये और दूसरे दिन करीब 4 घंटे तक एनसीबी ने बाल में से खाल निकालने वाले सवाल पूछे. देखें ये वीडियो.