आज से मॉनसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. विपक्षी दल सरकार को जहां किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश में है. वहीं विपक्ष के हमलों को फेल करने के लिए सरकार ने भी बड़ी प्लानिंग की है. मॉनसून सत्र के लिए पीएम नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं. यहां पहुंच कर पीएम मोदी ने मीडियो को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संसद में कोरोना नियमों का पालन करें. अब तक 40 करोड़ लोग कोरोना में बाहुबली बन चुके हैं. इस महामारी ने पूरी मानव जाति को चपेट में लिया है. हम चाहते हैं कि इस सत्र में सार्थक चर्चा हो, ताकि महामारी से लड़ाई में नयापन आ सके. मैंने सभी फ्लोर लीडर से आग्रह किया है. हम सदन में भी चर्चा चाहते हैं और बाहर भी. मैं चाहता हूं कि विपक्ष के नेता तीखे से तीखा सवाल पूछें, लेकिन सरकार को भी जवाब देना मौका दें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.