पहाड़ों पर मानसून का सैलाबी सितम थम नहीं रहा. लगातार बारिश, नदियों में उफान के चलते तमाम इलाके संकट में घिरे हैं. सड़कें बह गई हैं, लैंडस्लाइड से लोगों की मुसीबत बढ़ी हुई है. पहाड़ों पर मुसीबत के बादल के बीच हालात बदतर बने हुए हैं.