हिन्दुस्तान भर में मॉनसून छा गया है. हर जगह बारिश हो रही है, आसमान से पानी तो बरस रहा है, लेकिन जमीन तक आते आते वो आफत में बदल जा रहा है. अभी तो मॉनसून की शुरूआत है और हालत ये है कि लोग पानी के बरसते ही खुद को आफत में घिरा महसूस करने लगे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों का देखें हाल.