मॉनसून अगर एक तरफ खुशियों का मौका है तो दूसरी तरफ तबाही की भयानक तस्वीरें भी लेकर आता है. बादलों का फटना, भूस्खलन, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं रोज़ की बात हो जाती हैं. पूरे पूरे घर बह जाते हैं, सैकड़ों लोग इनसे प्रभावित होते हैं, कइयों की मौत हो जाती है, खेत डूब जाते हैं, जानवर बह जाते हैं.