प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जम्मू और कश्मीर का दौरा करेंगे, जहां वे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज, चिनाब ब्रिज, का उद्घाटन करेंगे. उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'कल का दिन जम्मू और कश्मीर के लिए ऐतिहासिक होगा'. इस दौरे में प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और लगभग 46 हज़ार 100 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं को समर्पित करेंगे, जिससे कश्मीर घाटी पूरे देश से बारह महीने रेल मार्ग से जुड़ जाएगी.