नए साल की शुरुआत में मोदी सरकार ने दो बड़े और महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. नासिक-सोलापुर-अक्कलकोट ग्रीन कॉरिडोर परियोजना पर 19 हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. इसके साथ ही कोरापुट से मोहना हाईवे के चौड़ीकरण को भी मंजूरी मिली है. ये परियोजनाएं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं. सरकार का उद्देश्य बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर विकास को बढ़ावा देना है.