मिर्जापुर पुलिस ने लव जिहाद से जुड़े जिम गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी फरीद को पकड़ने में सफलता हासिल की है. फरीद को उसके पैर में गोली लगी है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह गिरफ्तारी लव जिहाद मामले में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो जिम मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था. पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में शांति बनी हुई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.