भारत-पाकिस्तान सीमा पर तीनों सेनाओं के सबसे बड़े युद्धाभ्यास 'ऑपरेशन त्रिशूल' से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, 'पाकिस्तान को ये डर है कि कहीं इसी बीच उसके खिलाफ़ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो जाए.' जैसलमेर से लेकर कच्छ तक चल रहे इस 12-दिवसीय युद्धाभ्यास में 30,000 से ज्यादा जवान हिस्सा ले रहे हैं. इसमें थलसेना, नौसेना और वायुसेना की संयुक्त ताकत का प्रदर्शन किया जा रहा है.