मेहुल चोकसी के मामले में बेल्जियम की सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा निर्णय सुनाया है. मेहुल चोकसी की प्रत्यर्पण के खिलाफ याचिका खारिज कर दी गई है. इससे पहले बेल्जियम की निचली अदालत ने चोकसी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी परन्तु चोकसी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जहां उसकी अर्जी अस्वीकार कर दी गई. अब ऐसा माना जा रहा है कि मेहुल चोकसी की भारत वापसी का रास्ता साफ हो गया है. यह मामला आर्थिक अपराध से संबंधित है जो पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है.