अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का ऐलान हो गया है. तालिबान सरकार में कई खूंखार आतंकियों को नाम शामिल हैं. तालिबान सरकार के ऐलान के बाद अफगानिस्तान के लोगों की चिंता बढ़ गई है. इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि तालिबान को शरिया कानून के हिसाब से चलना चाहिए. उन्होंने तालिबान की तारीफ करते हुए कहा कि तालिबान अब एक सच्चाई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
PDP chief and former Jammu and Kashmir chief minister Mehbooba Mufti said on Wednesday that the Taliban are now a reality. She went on to add that the Taliban should govern Afghanistan by 'real Sharia' law. Watch the video for more information.