मणिपुर में आतंकवादियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है. असम राइफल्स के काफिले पर हमला हुआ है जिसमें 6 लोगों की मौत की खबर है जबकि 3 जवान भी शहीद हुए हैं. सुरक्षाबलों की टुकड़ी पर ये हमला किया गया था. असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर का ये काफिला था जिसपर हमला हुआ. इस आतंकी हमले में कर्नल के 2 परिजनों की भी मौत हो गयी है. इस हमले में स्थानीय उग्रवादी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है. हमले के बाद से पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है. जहां हमला हुआ वो पूरा इलाका जंगल का है जिसमें घात लगाकर आतंकी बैठे थे. देखें पूरी खबर विस्तार से.
Terrorists have carried out a major attack in Manipur. Assam Rifles' convoy was attacked in which 6 people including 3 soldiers are reportedly dead. This attack was done on the convoy of the commanding officer of the Assam Rifles that was attacked. Two relatives of the colonel have also died in this terrorist attack. Watch the full news in detail.