एक व्यक्ति ने अपने तलाक का जश्न केक काटकर मनाया, जिस पर 'हैप्पी डिवोर्स' लिखा था. वीडियो में 18 लाख रुपये नकद और 124 ग्राम सोना भी दिखाई दे रहा है, जिसे पूर्व पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में दिए जाने का अनुमान है. यह घटना भारतीय समाज में आ रहे बड़े बदलाव का संकेत देती है, जहाँ शादी को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता था और तलाक की दर 1% से भी कम थी. हाल ही में हुई एक स्टडी में ये पता चला है कि 42% पुरुषों को गुज़ारा भत्ता देने के लिए लोन लेना पड़ा.