सांबा में सेना का बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है, जहां जंगलों में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. सेना ने आतंकियों को चुन-चुन कर मारने का मन बना लिया है और इसी के तहत यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है. किसी भी आतंकी मूवमेंट की सूचना मिलने पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.