शीतकालीन सत्र तक संसद खामोश है लेकिन सियासी गलियों संसद पर संग्राम मचा हुआ है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि टीएम सांसद महुआ मोइत्रा ने पैसे लेकर सवाल पूछे हैं. गंभीर आरोपों की एक लंबी लिस्ट निकली है. जिस पर महुआ ने जवाब दिया है और जल्द संसद की एथिक्स कमेटी उनसे पूछताछ कर सकती है. लेकिन सियासत में सिर्फ आरोप और जवाब से खेल खत्म नहीं होता. कहीं ना कही चोट वोटबैंक तक पहुंचाने की होती है और ये खेल अब शुरू हो चुका है
Parliament is silent till the winter session but there is a war going on in the political streets of Parliament. BJP is alleging that TMC MP Mahua Moitra has asked questions after taking money.