आज नवरात्र का आखिरी दिन है, यानी की महानवमी. और महानवमी पर देशभर में धार्मिक हर्षोल्लास हो रहे हैं. गोरखपुर में यूपी के सीएम ने किया कन्या पूजन. तो वहीं बिहार में भी तेजस्वी यादव ने माता के दरबार उनके दर्शन करने पहुंचे हैं. महाराष्ट्र में भी फडणवीस में माता की पूजा करते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही देश के हर हिस्से से नेताओं की भक्ति की तस्वीरें सामने आ रही हैं. देखें.
On the great occasion of Mahanavi, everyone is doing pooja and religious rituals. Here in UP CM Yogi is doing kanya pooja, while there in Bihar Tejaswai Yadav went to visit the temple of Mata Rani. Watch these beautiful pictures.