आज महानवमी है, जो नवरात्र का अंतिम दिन है और मां सिद्धिदात्री को समर्पित है. मां सिद्धिदात्री भक्तों को सिद्धियां और आत्मज्ञान का वरदान देती हैं. इस दिन मां का रूप हमें सिखाता है कि सच्ची श्रद्धा और विश्वास से जीवन में हर मंजिल को पाया जा सकता है. देश भर में शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा का जश्न है.