बैंक के रिटायर अधिकारियों की पेंशन में समानता लाने के लिए पिछले 35 वर्षों से कानूनी लड़ाई चल रही है. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से होते हुए यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच चुका है. लेकिन अभी तक इस विवाद का कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. मूल याचिकाकर्ता अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी शुरू की गई लड़ाई आज भी चलती आ रही है. कोर्ट में कई बार सुनवाई हो चुकी है और विभिन्न तारीखें दी जा रही हैं, परंतु पेंशन विवाद का निपटारा अभी तक नहीं हो पाया है.