देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड में 20 और 21 जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबेरिया, दक्षिण कोरिया और पाकिस्तान भी बाढ़ की चपेट में हैं, जहां पाकिस्तान में मानसून के दौरान 159 लोगों की जान जा चुकी है.