लद्दाख में हुई हिंसा के बाद सोनम वांगचुक को एनएसए लगाकर गिरफ्तार कर जोधपुर जेल भेज दिया गया. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई और कई जवान भी जख्मी हुए। कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के सदस्य सज्जाद कारगिली ने प्रशासन पर इंटेलिजेंस फेल्योर का आरोप लगाया. उनका कहना है कि सीआरपीएफ की बटालियन की तैनाती और बंद के ऐलान के बावजूद कर्फ्यू क्यों नहीं लगाया गया.