कोलकाता में आईएसएफ द्वारा वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने इस कानून को 'काला कानून' बताया और कहा कि यह मुस्लिम समुदाय को वंचित करता है. उन्होंने कहा, 'सेंट्रल गवर्नमेंट जो अक्ट लेके आयी है उस अक्ट में हर जगह में मुसलमान समुदाय को वंचित किया गया है.'