कोलकाता में एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप के विरोध में छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें अदालत में पेश किया गया है. एक बयान में कहा गया है कि जब तक राज्य में मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सत्ता में रहेंगी, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.