Kerala के Alappuzha में केममोथ Shree Subrahmanya Temple में भगवान को chocolate चढ़ाई जाती है. यह प्रथा लगभग एक दशक पहले शुरू की गई थी. कहा जाता है कि सबसे पहले यहां एक छोटे लड़के ने God को chocolate चढ़ाई थी. अब लोग flowers, चंदन, fruits आदि की जगह भगवान को chocolate चढ़ाते हैं. Temple में प्रार्थना पूरी होने पर chocolate चढ़ाना यहां का प्रमुख अनुष्ठान है. कुछ लोग अपने weight के बराबर भी chocolate चढ़ाते हैं. यह सब तब शुरू हुआ, जब एक छोटे लड़के ने temple के गर्भगृह के पास chocolate चढ़ाई और गायब हो गया. गायब कैसे हुआ, यह आज तक कोई नहीं जानता. यह कहानी जंगल में आग की तरह फैल गई और जल्द ही वहां chocolate चढ़ाने की प्रथा शुरू हो गई. भक्तों को विश्वास है कि chocolate चढ़ाने से मन्नत पूरी होती है. यहां के Murugan को अब 'Munch Murugan' के नाम से जाना जाता है. मंदिर में कई अनुष्ठान किए जाते हैं. यह मंदिर 300 साल पुराना है. इस प्राचीन मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है.