देश में धार्मिक यात्राओं को लेकर चल रही बहस में कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के जुलूसों पर तीखी चर्चा हुई. एक पक्ष ने कहा कि किसी भी धार्मिक यात्रा में कठिनाई या उपद्रव नहीं होना चाहिए और प्रशासन सबके लिए बराबर है. वहीं, दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि 'संविधान का गला घोंट रहे है, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं' और हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने वाली बातें की जा रही हैं.