जयपुर के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव में मंगलवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जहां मजदूरों को ले जा रही एक स्लीपर बस 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में आग लग गई. इस दर्दनाक घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब एक दर्जन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए.