भारत ने आज अंतरिक्ष में कामयाबी की नई कहानी लिख दी है. इसरो ने PSLV सी-51 को सफलता के साथ लॉन्च कर दिया है. कोरोना काल के बीच 2021 की ये पहली ल़ॉन्चिंग है. पीएसएलवी सी-51 के जरिए ब्राजीली उपग्रह अमेजोनिया 1 को भी लॉन्च किया गया. इसके अलावा 18 दूसरे सैटेलाइट भी अंतरिक्ष में भेजे गए. वहीं स्पेस किड्स इंडिया नाम के स्टार्टअप ने सेटेलाइट में करीब 25 हजार लोगों के नाम भेजे हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम और फोटो भी सैटेलाइट के ऊपरी पैनल पर लगाया गया है. साथ ही भगवदगीता भी अंतरिक्ष में भेजी गई है. देखें रिपोर्ट.
India wrote a new story of success in space today. ISRO Launched the Brazilian satellite Amazonia 1 via PSLV C-51. Apart from this, 18 other satellites were also sent into space. Also, Bhagwad Gita and the names of 25 thousand people including PM Narendra Modi also sent into space. Watch report.