क्या दिल्ली में ब्लास्ट की साजिश रचने वाले आतंकियों के निशाने पर अयोध्या का राम मंदिर भी था? आरोप है कि इन आतंकवादियों ने धमाकों के लिए दो तारीखें चुनी थीं, एक 6 दिसंबर... यानि बाबरी विध्वंस की बरसी. और दूसरी 25 नवंबर... जब अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम तय है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होने वाले हैं. और इस साजिश के पीछे शाहीन शाहिद को मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है, जो मुजम्मिल गनई और उमर मोहम्मद के साथ फरीदाबाद की अल अलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर थी.