कोरोना महामारी के दौरान करोड़ों भारतीयों की जान बचाने वाली कोविड वैक्सीन को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि कोविड वैक्सीन लगने के बाद देश में अचानक दिल के दौरे पड़ने लगे हैं. इन घटनाओं को एक पक्ष कोविड वैक्सीन से जोड़कर देखने लगा. इससे यह सवाल उठा कि क्या अचानक हार्ट अटैक से कोविड वैक्सीन का कोई रिश्ता है?