संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. जोशना पटेल ने भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है और पूरे इलाके में अशांति फैलाता है. पटेल ने आगे कहा कि हाल ही में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के कथित कबूलनामे से पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है.