भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के आतंकी चरित्र को लगातार उजागर कर रहा है. पहले क्वाड और अब ब्रिक्स के मंच से भारत ने यह सुनिश्चित किया है कि पाकिस्तान के आतंकी कृत्यों की पूरी दुनिया में निंदा हो. ब्रिक्स के संयुक्त घोषणापत्र में 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे.