ईरान में फंसे भारतीय छात्रों में से एक समूह, जिसमें कश्मीर घाटी के लगभग 90 छात्र और उर्मिया मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी के लगभग 110 छात्र शामिल हैं, सुरक्षित रूप से ईरान-अर्मेनिया सीमा पार कर राजधानी येरेवन पहुंच चुका है. इन छात्रों की कल अर्मेनिया से दिल्ली के लिए उड़ान निर्धारित है, जिसके लिए भारतीय अधिकारी समन्वय कर व्यवस्थाएं कर रहे हैं.